Saturday, August 25, 2012

Haryana Open School Now on demand examination For all subjects


 हरियाणा ओपन स्कूल अब अगले शिक्षा सत्र से सभी विषयों में आन डिमांड परीक्षा लेने की तैयारियों में जुट गया है। बोर्ड प्रशासन ने बृहस्पतिवार को विषय विशेषज्ञों व रिसार्स पर्सन की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला हरियाणा ओपन स्कूल की सहायक निदेशक प्रतिभा दहिया व रेखा जांगड़ा के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। इसमें प्रदेश भर के विषय विशेषज्ञ व एनसीआरटी के रिसार्स पर्सन शामिल हुए है। विषय विशेषज्ञ डॉ. श्रीवास्तव तथा मुरलीधर शास्त्री विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने दसवीं कक्षा के उर्दू, संस्कृत, हिंदी, पंजाबी,सामाजिक विज्ञान, गणित व साईस विषय के प्रश्न पत्रों के ब्लू प्रिंट व नमूने तैयार किए गए। गौरतलब है कि अभी तक आन डिमांड परीक्षा केवल साईस व गणित विषय में ही हर माह आयोजित की जा रही है। लेकिन अगले शैक्षणिक सत्र से सभी विषयों में
आन लाइन डिमांड परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी के चलते आज शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर कार्यशाला आयोजित की गई थी।
ऐसे बनाए जाएंगे प्रश्न पत्र
विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि प्रश्न पत्र सरलता से कठिनता की ओर बनाने पर सहमति दी है, ताकि कमजोर बच्चों को सवालों का हल करने में शुरुआत से ही आसानी रहे। अंत में कठिन सवाल पूछे जाएंगे, ताकि होशियार बच्चों को अपना टेलेंट दिखाने का मौका मिले। विविधता पूर्ण होंगे प्रश्न पत्र। इनमें लघु, अति लघु व आब्जेटिव प्रश्न होंगे। प्रस्ताव टाइप सवालों को घटाकर कम रखा जाएगा। हर तरह के शिक्षण कौशल व ज्ञान को मद्दे रखकर सवालों का चयन किया जाएगा।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.