Sunday, September 2, 2012

दिल्ली विश्वविद्यालय में 2013 से स्नातक चार वर्ष का होगा

दिल्ली विश्वविद्यालय में 2013 से स्नातक कोर्स चार वर्ष का होने जा रहा है। साथ ही छात्रों को प्रोग्राम लोडेड टेबलेट मिलेगा और एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर), एनएसएस (नेशनल सर्विस स्कीम) और स्पो‌र्ट्स कोटे से दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए बेहतर प्रदर्शन के आधार पर क्रेडिट देकर उन्हें कक्षा उपस्थितियों में छूट दी जाएगी, जिससे छात्र तनावमुक्त रहें। यह घोषणा शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश सिंह ने छात्रों से प्रत्यक्ष संवाद के दौरान की। प्रो. सिंह ने बताया कि दो साल पहले उन्होंने छात्राओं के लिए ग‌र्ल्स हॉस्टल बनाने की बात कही थी। 1500 सीटों का छात्रावास बनकर तैयार है। अब स्नातकोत्तर की छात्राएं रह रही हैं और स्नातक की छात्राओं के लिए अक्टूबर में छात्रावास आवंटन प्रक्रिया शुरू होगी। साउथ कैंपस की छात्राओं के लिए भी छात्रावास निर्माण कराने की योजना है। विकलांग छात्रों के लिए सभी छात्रावासों में तीन फीसद कोटे के अलावा प्रत्येक 100 छात्रों पर दो सीटें अतिरिक्त आरक्षित की गई हैं। विकलांग छात्रों को मुफ्त छात्रावास सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.