Wednesday, April 11, 2012

देशभर में खुलेंगी 14 इनोवेशन यूनिवर्सिटी

चंडीगढ़, जाब्यू : केंद्र सरकार की 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान देश में 14 इनोवेशन (अनुसंधान) यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएंगी। हरियाणा को भी एक ऐसी यूनिवर्सिटी स्थापित करने के लिए प्रस्ताव भेजने का सुझाव दिया गया है। केंद्रीय योजना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. अश्विनी कुमार ने मंगलवार को हरियाणा निवास में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह खुलासा किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी उनके साथ मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को यहां प्रदेश के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और योजनागत प्राथमिकताओं की समीक्षा की। केंद्रीय राज्यमंत्री का यह दौरा 25 अपै्रल को दिल्ली में योजना आयोग के साथ होने वाली मुख्यमंत्री हुड्डा की बैठक के संबंध में था। डॉ. अश्विनी ने राज्य की मनरेगा, इंदिरा आवास योजना, पूर्ण स्वच्छता अभियान, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, एआइबीपी और संवर्धित सिंचाई लाभ कार्यक्रमों में प्राप्त उपलब्धियों की सराहना की। साथ ही लिंग अनुपात, साक्षरता और बिजली उत्पादन के क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने को भी कहा। केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार को स्वास्थ्य क्षेत्र के 4.4 प्रतिशत के वर्तमान योजनागत परिव्यय में डेढ़ प्रतिशत की वृद्धि करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि अधिकतर विद्यार्थी स्नातकोत्तर स्तर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का विकल्प नहीं ले रहे। इसलिए केंद्र सरकार ने इंस्पायर नामक एक योजना क्रियान्वित की है। राज्य सरकार को भी इस योजना का प्रचार करना चाहिए।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.