Thursday, April 12, 2012

टॉपर छात्रों को सीएम 22 को करेंगे सम्मानित

भिवानी, जागरण संवाद केंद्र : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का वार्षिक अलंकरण समारोह तथा बोर्ड परिसर में स्थापित डॉ. एस राधाकृष्णन स्कूल का स्थापना दिवस 22 अप्रैल को मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा दसवीं व बारहवीं में प्रदेशभर में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: स्वर्ण व रजत पदक प्रदान करेंगे। समारोह की अध्यक्षता शिक्षामंत्री गीता भुक्कल करेंगी। बोर्ड सचिव डीके बेहरा ने बताया कि समारोह में दसवीं की परीक्षा में छात्राओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को डॉ. कल्पना चावला स्वर्ण पदक से विभूषित किया जाएगा। बारहवीं के कला, वाणिज्य व विज्ञान संकायों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी डॉ. कल्पना चावला स्वर्ण पदक से विभूषित किया जाएगा। छात्रों को भी स्वर्ण पदक दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक शिक्षिका को सुशीला देवी स्मृति पुरस्कार भी दिया जाएगा। गुणात्मक व परिणाम देने के आधार पर बेहतरीन परिणाम दर्शाने वाले तीन दसवीं व तीन बारहवीं कक्षा तक के राजकीय विद्यालयों तथा इसी तरह छह निजी विद्यालयों को सम्मानित किया जाएगा। इन स्कूलों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.