यूनिवर्सिटी कॉलेज के ६ छात्र सस्पेंड
कुरुक्षेत्र त्न केयू के यूनिवर्सिटी कालेज में बुधवार को एक विद्यार्थी के साथ मारपीट करने के छह आरोपियों को मौके पर सस्पेंड कर दिया गया। दिन के समय एमएससी इकोनॉमिक्स ऑनर्स में पढऩे वाले अंकुश शर्मा को कुछ छात्रों ने मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया।जिस पर कार्रवाई करते हुए कालेज प्राचार्य डा. केएस अंतिल ने छह छात्रों को तुरंत सस्पेंड कर दिया। डा. अंतिल ने बताया कि सस्पेंड किए गए छात्रों में बीए संस्कृत ऑनर्स के प्रदीप, सुमित व मनदीप और बीए अंतिम वर्ष के सोमबीर, अजय और गुरमुख सिंह शामिल हैं।
बढ़ रही गुंडागर्दी : यूनिवर्सिटी में गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही। दो दिन पूर्व केयू के गल्र्स हॉस्टलों में शरारती तत्वों ने घुसकर सुरक्षा व्यवस्था का मजाक उड़ाया था और अब सरेआम मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला। इतना ही नहीं सुरक्षाकर्मियों के साथ भी शरारती तत्वों ने गाली-गलौच की थी। केयू प्रशासन की ओर से कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया जाता जिसके कारण शरारती तत्वों के हौसले बुलंद हैं। यूनिवर्सिटी कॉलेज में हुई मारपीट के मामले में तुरंत कार्रवाई का विद्यार्थियों ने स्वागत किया है।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.