Saturday, April 28, 2012

नए सत्र के लिए 9 और 24 को होंगी परीक्षा

एचएयू के नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए नौ को चार वर्षीय बीएससी और 24 जून को छह वर्षीय बीएससी कोर्स की परीक्षा होगी। चार और छह वर्षीय बीएस-सी होम साइंस पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 14 जून है। 21 जून तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा कराए जा सकते हैं।
कुलसचिव डॉ. एसएस दहिया ने बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनके लिए प्रॉस्पेक्ट्स की बिक्री शुरू कर दी गई है। आवेदन पत्र एवं विवरणिका विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में फ्लैचर भवन में कमरा नंबर 202, कौल, बावल, केवीके और सभी जिला मुख्यालयों के मुख्य डाक घरों से प्राप्त किए जा सकते हैं।