Friday, April 13, 2012

ओपन स्कूल के सेंटर पर सब कुछ ‘ओपन’ मिला

 गुरुवार को सिकंदरपुर माजरा गांव के ज्ञान भारती स्कूल के ओपन स्कूल की परीक्षा के परीक्षा केंद्र पर सब कुछ ओपन मिला। एक छात्र की गुप्त शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जब एस.डी.एम. सत्यवान इंदौरा औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे, तब वह परीक्षा केंद्र का अधीक्षक नदारद था और उसका कार्य स्कूल के संचालक कर रहे थे। इसी तरह से सिटिंग प्लान की धज्जियां उड़ाते हुए परीक्षार्थी मेज के आमने-सामने बैठ कर प्रश्न हल कर रहे थे। इंदौरा ने ओपन स्कूल के रीजनल निदेशक को अविलम्ब कड़ी कार्रवाई के लिए अनुमोदन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एस.डी.एम. सत्यवान इंदौरा को एक छात्र ने गुप्त शिकायत की। इस शिकायत में खुला आरोप लगाया गया था कि ज्ञान भारती स्कूल के परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को सुनियोजित रूप से जम कर नकल करवाई जा रही है और इसके बदले में बच्चों से मोटे पैसे वसूले जा रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इंदौरा तत्काल परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए।

एस.डी.एम. के परीक्षा केंद्र पर पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गए। जो गंभीर अनियमितताएं प्रकाश में आईं, उनमें परीक्षा केंद्र के अधीक्षक की अनुपस्थिति भी एक थी। संवेदनशील बिन्दु था मौके से गैर-हाजिर परीक्षा केंद्र अधीक्षक का कार्य स्कूल के संचालकों द्वारा करना। पंक्तिबद्ध परीक्षार्थियों के बीच की दूरी समेत सभी व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ी मिलीं। गजब यह रहा कि एक मेज के आमने-सामने बैठ कर परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिकाओं में प्रश्नों के हल लिख रहे थे। एक परीक्षार्थी नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ भी लिया गया। परीक्षा केंद्र के बाहर भी व्यापक डिस्टरबैंस थी। एस.डी.एम. सत्यवान इंदौरा ने एन.आई.ओ.एस.के. के रीजनल निदेशक को इस स्कूल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.