Friday, April 13, 2012

नकल का केस बनाने पर सुपरिटेंडेंट को पीटा

जींद: हरियाणा ओपन स्कूल की वार्षिक परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े जाने पर केस बनाने से भड़के छात्र और उसके साथियों ने केंद्र अधीक्षक की पिटाई कर दी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में तैनात सुपरिटेंडेंट और हिंदी अध्यापक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि बुधवार को स्कूल में 12वीं कक्षा का लोक प्रशासन विषय की परीक्षा थी। एक युवक दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पकड़े जाने उक्त युवक फरार हो गया। नरेश ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह वह किसी काम से मुख्य डाकघर में गए थे। इसी दौरान फोन आया कि आरोपी उनसे मिलना चाहता है तो उन्होंने उसे मुख्य डाकघर के पास बुला लिया। जब वह बाहर खड़े थे तो गत दिवस पेपर देने वाला युवक, उसका भाई व अन्य युवक वहां पहुंच गए और हमला कर दिया।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.