Thursday, April 5, 2012

हरियाणा कोऑपरेटिव बैंकों में मिलेंगी दो हजार नौकरियां

अम्बाला. करनाल . प्रदेश भर में स्थित को ऑपरेटिव बैंकों में रिक्त पड़े कर्मचारियों के पदों पर जल्द ही दो हजार कर्मचारी भर्ती किए जाएंगे। इसके लिए हर जिला से लिस्ट मंगवा ली गई है। कुछ समय बाद ही कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह खुलासा प्रदेश के सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दैनिक भास्कर से बातचीत में किया। 1992 से कर्मचारियों की भर्ती नहीं हुई है।
ये भरे जाएंगे पद बैंकों में: फिलहाल सरकार एकाउंटेंट, क्लर्क, चपरासी, सिक्योरिटी गार्ड को तैनात करेगी। इसके बाद बाकी बचे हुए पदों को भरा जाएगा, ताकि कोई भी पद खाली न रह सके और लोगों को उनके काम के लिए किसी भी तरह की दिक्कत न हो। सहकारिता मंत्री ने बताया कि वे आउटसोर्सिग से लगाए गए कर्मचारियों की बजाय नियमित कर्मचारियों को नियुक्त करेंगे।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.