Thursday, April 12, 2012

शिक्षा बोर्ड ने दोगुना की गुरुजनों की रिफ्रेशमेंट


शिक्षा बोर्ड ने दोगुना की गुरुजनों की रिफ्रेशमेंट 
बोर्ड प्रशासन के साथ बैठक में कई मांगों पर सहमति 
भास्कर न्यूज त्न भिवानी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड और अध्यापकों के बीच मूल्यांकन मामला अब सुलझ गया है। बोर्ड ने बैठक के बाद सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी परीक्षा का मूल्यांकन मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया है। बोर्ड के फैसले के अनुसार सेकंडरी में प्रति कॉपी अब अध्यापकों को 2 रुपए और सीनियर सेकंडरी में 3 रुपए बढ़ाए जाएंगे। बोर्ड ने अपने निर्णय से यूनियनों को भी अवगत करवा दिया है। उधर अध्यापक यूनियनों ने बोर्ड के फैसले पर खुशी जाहिर तो नहीं की लेकिन मार्किंग का विरोध वापस लेने का फैसला किया है।

शिक्षकों को सेकंडरी की कॉपी जांचने के लिए 5 रुपये के स्थान पर 7 रुपये और सीनियर सेकंडरी की कॉपी जांचने पर 6 की बजाय 9 रुपये मिलेंगे। इसी प्रकार उनके जलपान मानदेय को 8 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये और अन्य खर्च को 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है।

॥बोर्ड प्रशासन की शिक्षकों के साथ हुई बैठक में इन मांगों पर सहमति बनी है। मांगों पर बोर्ड प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी। औपचारिक कार्रवाई बाकी है, पर बढऩा तय है।ञ्जञ्ज मीनाक्षी शारदा, प्रवक्ता, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

॥हम बोर्ड के इस फैसले से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। हमारी मांग सीबीएसई पैटर्न के मुताबिक पारिश्रमिक देने की है। फिलहाल हम मार्किंग का बहिष्कार नहीं करेंगे। कार्यकारिणी की बैठक के बाद अंतिम फैसला लेंगे।ञ्जञ्ज विकास शर्मा, महासचिव, हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन

॥सीबीएसई पैट्रन पर मानदेय हमारी मांग थी यह पूरी नहीं हुई है। बोर्ड ने कुछ हद तक तो बढ़ाया है। हम मार्किंग करेंगे पर हमारी मांगें कायम रहेंगी।ञ्जञ्ज दिलबाग ग्रेवाल, महासचिव, हसला

> मुल्यांकन करने को शिक्षक तैयार

> सेकंडरी की कॉपी जांचने पर ५ की जगह मिलेंगे ७ रुपये

> सी.सेकंडरी की कॉपी जांचने पर ६ की जगह मिलेंगे ९ रुपये 

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.