Thursday, April 12, 2012

पात्र अध्यापकों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

चार वर्ष का शिक्षण अनुभव रखने वाले अध्यापकों को बिना पात्रता परीक्षा भर्ती का मौका देने से पात्र अध्यापक नाराज हैं। हरियाणा शिक्षक चयन बोर्ड के निर्णय से बिफरे पात्र अध्यापकों ने निर्णय को वापस न लेने की सूरत में रोहतक स्थित संविधान स्थल पर सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी है। साथ ही 15 अप्रैल को मंडल स्तर पर रोष प्रदर्शन करने व पात्रता प्रमाणपत्र की शव यात्रा निकालने का एलान किया है। पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार का निर्णय एक लाख पात्र अध्यापकों व उनके परिवारों के साथ छल व धोखा है। स्कूलों में चार साल के शिक्षण अनुभव प्राप्त शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा में पास होने की शर्त हटाने का निर्णय लिया है और वह भर्ती में शामिल हो सकेंगे।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.