Tuesday, May 8, 2012

पहले ही दिन 20 मिनट देरी से शुरू हुआ पेपर

जीजेयू में सोमवार को साइकोलॉजी, बीटेक व अन्य विषयों के पेपर के साथ परीक्षाएं शुरू हुईं। पहले ही दिन परीक्षा 20 मिनट देरी से शुरू हुई। विश्वविद्यालय में पहली बार विभागानुसार ली जाने वाली व्यवस्था इसका कारण बनी। परीक्षा देरी से शुरू पर परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय दिया गया। 
सोमवार को चौथा सेमेस्टर साइकोलॉजी विषय का पहला हुआ। परीक्षा का समय सुबह साढ़े नौ बजे था। परीक्षा करीब 9:50 पर शुरू हुई। विद्यार्थियों का कहना है कि केंद्र में उन्हें बैठाने और उत्तर पुस्तिका आदि वितरण को लेकर देरी हुई। नाराज विद्यार्थियों को परीक्षा का अतिरिक्त समय दिया गया। साइकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योत्सना ने बताया कि कुछ विषयों की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। विद्यार्थियों के कहने पर उनकी
सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया। साइकोलॉजी की परीक्षा अब लगातार नहीं होंगी। परीक्षा दिवस के बीच में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अवकाश रखा गया है। डेटशीट में यह बदलाव विद्यार्थियों के आग्रह पर किया गया। इसके लिए उन्होंने वीसी से आग्रह किया था। बाद में साइकोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. ज्योत्सना ने नई डेटशीट तैयार कराई। 

इन पेपरों में हुआ बदलाव 

ञ्च 11 को होगी गाइडेंस एंड काउंसलिंग की परीक्षा। 

ञ्च 15 मई को होगी कम्यूनिटी मेडिसन हेल्थ एंड इश्यूज की परीक्षा। 

ञ्च 16 को होगी साइकोलॉजी ऑफ क्रिमिनल बिहेवियर की परीक्षा। 

ञ्च अन्य पेपर पूर्ववत रहेंगे।