विश्वविद्यालयों की तर्ज पर अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भी हाइटेक होगा। विद्यार्थियों को जहां प्रत्येक जानकारी एसएमएस से मिलेगी, वहीं टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध रहेगा। बोर्ड यह दोनों सुविधाएं जल्द ही उपलब्ध कराएगा।
विद्यार्थी बचेंगे चक्करों से : हर रोज सैकड़ों विद्यार्थी व उनके अभिभावक या अन्य परिजन किसी न किसी कार्य से शिक्षा बोर्ड मुख्यालय के चक्कर लगाते हैं। विद्यार्थियों व उनके परिजनों की समस्याओं को समझते हुए शिक्षा बोर्ड एसएमएस सेवा शुरू करने जा रहा है। इस सुविधा से सभी जानकारी मसलन कि बोर्ड डेटशीट, रिजल्ट, रि-चेकिंग, रि-अपीयर आदि मोबाइल पर एसएमएस से मिल जाएगी। बोर्ड जल्द ही इसके लिए नंबर जारी करेगा, जिस पर एसएमएस पर बोर्ड संबंधी जानकारी ली जा सकेगी।
दूर होगी परेशानी : एसएमएस सेवा के साथ-साथ बोर्ड प्रशासन टोल फ्री नंबर की सेवा शुरू कर रहा है। जिस पर कॉल कर बोर्ड संबंधी कोई भी जानकारी ली जा सकेगी। इसके लिए सेटअप तैयार करने की योजना बनाई जा रही है। एक कॉल सेंटर रूम बनाया जाएगा। बोर्ड की वेबसाइट पर टोल फ्री नंबर उपलब्ध रहेगा
विद्यार्थी बचेंगे चक्करों से : हर रोज सैकड़ों विद्यार्थी व उनके अभिभावक या अन्य परिजन किसी न किसी कार्य से शिक्षा बोर्ड मुख्यालय के चक्कर लगाते हैं। विद्यार्थियों व उनके परिजनों की समस्याओं को समझते हुए शिक्षा बोर्ड एसएमएस सेवा शुरू करने जा रहा है। इस सुविधा से सभी जानकारी मसलन कि बोर्ड डेटशीट, रिजल्ट, रि-चेकिंग, रि-अपीयर आदि मोबाइल पर एसएमएस से मिल जाएगी। बोर्ड जल्द ही इसके लिए नंबर जारी करेगा, जिस पर एसएमएस पर बोर्ड संबंधी जानकारी ली जा सकेगी।
दूर होगी परेशानी : एसएमएस सेवा के साथ-साथ बोर्ड प्रशासन टोल फ्री नंबर की सेवा शुरू कर रहा है। जिस पर कॉल कर बोर्ड संबंधी कोई भी जानकारी ली जा सकेगी। इसके लिए सेटअप तैयार करने की योजना बनाई जा रही है। एक कॉल सेंटर रूम बनाया जाएगा। बोर्ड की वेबसाइट पर टोल फ्री नंबर उपलब्ध रहेगा