Tuesday, May 8, 2012

नौकरी बदलने पर भी पीएफ एकाउंट पुराना ही रहेगा

नौकरी बदलने के बाद भी आपका पीएफ एकाउंट पुराना ही रहेगा। एंप्लॉयी प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (ईपीएफओ) पोर्टेबल अकाउंट नंबर की योजना बना रहा है। इसके लागू होने के बाद नौकरी बदलने के बावजूद कर्मचारियों को नया पीएफ एकाउंट नहीं खुलवाना होगा। अगले साल तक इसे लागू होने का अनुमान है। ईपीएफओ ने पहले सभी खाता धारकों को अलग यूनीक नंबर देने की योजना बनाई थी। 
इसे अब स्थगित कर दिया गया है। इसके बदले पीएफ एकाउंट को कर्मचारियों के पैन नंबर, यूआईडी नंबर या नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर नंबर के साथ जोडऩे की इजाजत देने की योजना पर काम चल रहा है। सेंट्रल प्रॉविडेंट फंड कमिश्नर आरसी मिश्रा की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार समिति इस पर काम कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक समिति ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक सभी मौजूदा पीएफ नंबर पोर्टेबल नंबर से बदले जाएंगे। कंपनियां यह काम ऑनलाइन कर सकेंगी। इसके लिए खास सॉफ्टवेयर विकसित किया जाएगा। परियोजना पर सरकार को करीब 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे।