Thursday, March 29, 2012

कस्तूरबा स्कूलों के स्टाफ का बढ़ेगा वेतन

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की कार्यकारी कमेटी ने मंगलवार को वर्ष 2012-13 के लिए सर्व शिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना और 1770 करोड़ रुपये का बजट अनुमोदित किया है। कमेटी ने प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत स्टाफ के वेतन को बढ़ाने को भी स्वीकृति प्रदान की है। प्रदेश की मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी की अध्यक्षता में यहां हुई सर्वशिक्षा अभियान की 34वीं बैठक में यह स्वीकृति प्रदान की गई। अब इस योजना एवं बजट को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को प्रेषित किया जाएगा। योजना के तहत 21 नए प्राथमिक स्कूल खोले जाने का प्रस्ताव है और 23 प्राथमिक स्कूलों को अपर प्राथमिक स्कूल बनाया जाएगा। इस कार्य के लिए कुल 2.25 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। नए प्राथमिक स्कूल भिवानी, फतेहाबाद, गुड़गांव, झज्जर, करनाल व पलवल जिलों में खोले जाएंगे, जबकि फरीदाबाद, गुड़गांव, हिसार, जींद, कैथल, करनाल, पलवल, सिरसा व सोनीपतजिलों के 23 प्राथमिक स्कूलों कोअपर प्राथमिक स्कूल के रूप में अपगे्रड किया जाएगा।

1 comments

Unknown Thursday, March 29, 2012

gud news

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.