Wednesday, June 13, 2012

एसबीआइ देगा 9,500 को नौकरी

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) चालू वित्त वर्ष में 9,500 लोगों की नियुक्ति करेगा। इसी तरह सार्वजनिक क्षेत्र की यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस ने भी बड़े पैमाने पर रोजगार देने की योजना बनाई है। यह बीमा कंपनी इस साल 50,000 एजेंटों की भर्ती करेगी। एसबीआइ के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने बैंक की वर्ष 2011-12 की वार्षिक रिपोर्ट में प्रकाशित शेयरधारकों को लिखे अपने पत्र में कहा है कि बैंक की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए चालू वित्त वर्ष में बड़ी संख्या में लोगों की भर्ती करेगा। 31 मार्च, 2012 तक बैंक के कर्मचारियों की संख्या 2,15,481 थी। इनमें 80,404 अधिकारी, 95,717 क्लर्क स्तर के कर्मचारी और बाकी 39,362 अन्य कर्मी शामिल हैं।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.