Wednesday, June 13, 2012

शिक्षा विभाग में होंगे कम तबादले, सहकारिता में पूरे

प्रदेश के शिक्षा विभाग में थोक में तबादले नहीं होंगे जबकि सहकारिता विभाग में तबादले हो सकेंगे। इस बारे में विभागीय मंत्रियों ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बताया कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए कम से कम और केवल अति आवश्यक मामलों या प्रशासनिक आधार पर ही स्थानांतरण किया जाएगा। भुक्कल ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग में रेशनेलाइजेशन की प्रक्रिया जारी है। इसलिए विभाग में स्थानांतरण के काफी मामले पहले से लंबित हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 30 जून तक सामान्य स्थानांतरण के दौरान भी नीतिगत मानदंडों के अनुरूप अति आवश्यक मामलों में ही स्थानांतरण होंगे। दूसरी तरफ, प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि सहकारिता विभाग के प्रभारी मंत्री 1 से 31 जुलाई तक मानदंडों के अनुसार अपने विभाग के श्रेणी-H स्तर तक के कर्मचारियों का स्थानातंरण करने के लिए सक्षम होंगे।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.