Sunday, May 13, 2012

स्कूलों में भारत के नक्शे से आधा कश्मीर गायब

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर के जरिए शिक्षा देने वाली एक निजी कंपनी द्वारा दिखाए जा रहे देश के नक्शे में आधा कश्मीर गायब है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि यह निजी कंपनी बच्चों को जम्मू-कश्मीर का आधा हिस्सा भारत में शामिल नहीं होने की जानकारी दे रही है। भाजपा विधायक दल के नेता अनिल विज ने इसके लिए शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल को जिम्मेदार ठहराते हुए न केवल कंपनी के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है, बल्कि उनसे भी इस्तीफा मांग लिया है। शिक्षा मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। राज्य के सरकारी स्कूलों में भारत ऑपरेटिंग सिस्टम सॉल्यूशन (बॉस) को कंप्यूटर के जरिए शिक्षा देने का ठेका दिया गया है। अनिल
विज ने कहा कि यह बेहद दुख की बात है कि प्रदेश के बच्चों को गलत शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कंपनी के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर अनुबंध रद करने की मांग की है।