Saturday, May 12, 2012

सेंट्रल स्कूल की गर्मी की छुट्टियां कम हुईं

केंद्रीय विद्यालयों में होने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में बदलाव कर दिया गया है। मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डी. पुरंदेश्वरी ने शुक्रवार को राज्यसभा में बताया कि अब गर्मी की छुट्टियां 40 दिन की होंगी। पहले यह छुट्टियां ५० से ५२ दिन की होती थीं। मई के तीसरे सप्ताह से जून के अंत तक रहेंगी। शरद कालीन अवकाश अब दस दिन का होगा। यह अवकाश दशहरा अवकाश की तारीख पर निर्भर करेगा। शीतकालीन अवकाश अब 20 दिन होगा, जिसकी अवधि 24 दिसंबर से 12 जनवरी तक होगी।