यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म (यूआईएचएमटी) में दाखिले के लिये हुई पीयूटीएचएटी परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। बीएससी हास्पिटालिटी एंड होटल मैनेजमेंट और टूरिज्म मैनेजमेंट के लिये कौंसलिंग 20 जून से शुरू होगी। रैंक एक से 50 तक वाले छात्रों को पीयू के आईसीएसएसआर सभागार में प्रात: नौ बजे रिपोर्ट करना होगा जबकि रैंक 51 से 100 तक वाले छात्रों को 12 बजे हाजिर होना होगा। जिन छात्रों का रैंक 101 से ऊपर है वे दोपहर तीन बजे के बाद उपस्थित हों।
विभाग के चेयरपर्सन प्रो. ललित के बंसल ने बताया कि हर अभ्यर्थी को व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होना होगा और अपने साथ 10वीं, 12वीं की मूल डीएमसी, चरित्र प्रमाण-पत्र और सभी प्रमाण-पत्रों की अटेस्टेड फोटोकापी भी साथ लानी होगी। इसके अलावा सभी छात्रों को तीन हजार रुपये छात्र कल्याण गतिविधियों के लिये जमा कराने होंगे। यह सभी फीसें दाखिले के समय ही जमा करानी होंगी।
विभाग के चेयरपर्सन प्रो. ललित के बंसल ने बताया कि हर अभ्यर्थी को व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होना होगा और अपने साथ 10वीं, 12वीं की मूल डीएमसी, चरित्र प्रमाण-पत्र और सभी प्रमाण-पत्रों की अटेस्टेड फोटोकापी भी साथ लानी होगी। इसके अलावा सभी छात्रों को तीन हजार रुपये छात्र कल्याण गतिविधियों के लिये जमा कराने होंगे। यह सभी फीसें दाखिले के समय ही जमा करानी होंगी।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.