सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि सोनीपत में विकसित की जा रही राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में आईआईएम, आईआईटी और एम्स जैसे तीनों बड़े संस्थानों ने दस्तक दी है। उन्होंने कहा कि आईआईटी अपनी स्थापना करने के साथ ही एक अध्यापक प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना भी करेगा।
दीपेंद्र मंगलवार को सर्विस क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बतौर कौंसिल ऑफ आईआईटी सदस्य के तौर पर आईआईटी बोर्ड की बैठक में मैंने यह सुझाव दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इस ट्रेनिंग स्कूल में प्रदेश के सभी आईटीआई, पॉलीटेक्नीक व तकनीकी संस्थाओं के अध्यापकों को आईआईटी के प्रोफेसरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
दीपेंद्र ने कहा कि एजूकेशन सिटी में करीब डेढ़ लाख छात्रों की एनरोलमेंट होगी और इनमें से 25 प्रतिशत छात्र हरियाणा के होंगे। इन 25 प्रतिशत में से भी पांच प्रतिशत छात्रों को पूरी तरह से मुफ्त शिक्षा मिलेगी। सांसद ने कहा कि अमेरिका में एरिजोन और तेहरान में दुनिया के सबसे बड़े एजूकेशन कैंपस हैं, लेकिन सोनीपत का राजीव गांधी एजूकेशन सिटी इनसे भी बड़ा कैंपस होगा। इसी कैंपस में आईआईटी, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और आईएसबी हैदराबाद सरीखे संस्थान आ रहे हैं। इस कैंपस में रविवार को पहले चरण में जिन 12 शिक्षण संस्थानों की नींव का पत्थर रखा गया है, वहां करीब 40 हजार छात्र एनरोल होंगे। सांसद ने कहा कि इस अवसर पर रोहतक के विधायक बीबी बत्तरा, उपायुक्त विकास गुप्ता, हुड्डा के प्रशासक चंद्रप्रकाश, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलदीप नंबरदार भी उपस्थित थे।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.