Saturday, March 31, 2012

Haryana-राजकीय स्कूलों में 25 हजार नए पद स्वीकृत

आने वाला समय लेक्चरर पद की योग्यता रखने वालों के लिए सुनहरा रहेगा। जल्द ही प्रदेश में 25,450 हेडमास्टर व लेक्चरर के पदों पर भर्ती होगी।इसमें सबसे ज्यादा फायदा माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को होगा। 15,905 मास्टर को वरिष्ठता सूची व योग्यता के आधार पर हेडमास्टर व लेक्चरर बनाया जाएगा, जबकि 9,545 सीटों के लिए सीधी भर्ती की जाएगी। शिक्षा विभाग ने नए पदों की स्वीकृति दे दी है। साथ ही अब वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में लेक्चरर के पद 12,605 से बढ़कर 32,281 हो गए हैं। निदेशालय की तरफ से सभी डीईओ को भेजे गए पत्र में कहा गया है किमाध्यमिक विद्यालयों की देखरेख व कार्यभार के लिए 5,548 हेडमास्टरके पद स्वीकृत किए गए हैं।
Source: Dainik Jagran

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.