यमुनानगर, जागरण संवाद केंद्र : लेदी बस अड्डे के निकट स्कूल वैन पलटने से हुई छात्र की मौत के बाद जिला प्रशासन ने ठोस कदम उठाया है। महर्षि दयानंद विद्या मंदिर लेदी के साथ-साथ 14 अन्य स्कूलों की मान्यता रद करने की सिफारिश शिक्षा विभाग के निदेशक को भेजी गई है। इस सिफारिश के संबंध में पता चलने पर स्कूल प्रबंधकों के पसीने छूटे हैं। मान्यता रद करने के लिए जिन स्कूलों का नाम भेजा गया है, वे सभी बिलासपुर, साढौरा व छछरौली ब्लॉक के हैं। उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को महर्षि दयानंद विद्या मंदिर की टाटा ऐस गाड़ी लेदी के निकट पलट गई थी। इसमें छह वर्षीय बच्चे अमन की मौत हो गई थी, जबकि अक्षय, मनदीप व सुमित को भी चोटें आई थी। जिला उपायुक्त अशोक सांगवान ने बताया कि महर्षि दयानंद विद्या मंदिर की जांच करने पर पता चला है कि इस स्कूल ने शिक्षा विभाग द्वारा तय किए गए मानकों को पूरा नहीं किया था। इसलिए स्कूल की मान्यता रद करने की सिफारिश शिक्षा विभाग के निदेशक को भेजी गई है। इसके अलावा उपमंडल बिलासपुर में अन्य स्कूलों की भी जांच की गई जो नार्म्स पूरे नहीं करते। इसलिए इनकी मान्यता रद करने की सिफारिश भी भेजी गई है। उपायुक्त ने बताया कि जो स्कूल नार्म्स पूरे नहीं कर रहे थे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ये स्कूल बिना मान्यता के कैसे चल रहे थे, इसके लिए डीईईओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इन स्कूलों की भेजी गई
सिफारिश : शिक्षा विभाग ने महर्षि दयानंद विद्या मंदिर लेदी, शिव शक्ति विद्या मंदिर कोट कलसिया, वीरेंद्र मोहन पब्लिक स्कूल खिजराबाद, आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर कंबोज, शिव शक्ति हाई स्कूल रणजीतपुर, संधू हाई स्कूल मछरौली, सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोगपुर, स्वामी दयानंद स्कूल फतेहगढ़ तुंबी, शिवालिक हाई स्कूल बिलासपुर, मार्डन हाई स्कूल साढौरा, सरस्वती हाई स्कूल साढौरा, गुरु नानक हाई स्कूल सरांवा, दयाल सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरांवा व एमवीएम पहाड़ीपुर के अलावा एक अन्य स्कूल की मान्यता रद करने की सिफारिश निदेशक को भेजी है। परिवार को दिए जाएंगे एक लाख : जिला उपायुक्त अशोक सांगवान ने बताया कि एसडीएम बिलासपुर की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक अमन के परिवार को एक लाख रुपये, अक्षय के परिजनों को 25 हजार व मनदीप व सुमित के परिजनों को 10-10 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। दुर्घटनाग्रस्त वैन के चालक राजेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जब्त किए जाएंगे स्कूल वाहन : उपायुक्त ने आरटीए सचिव को निर्देश दिया है कि स्कूली वाहनों की नियमित रूप से विशेष चेकिंग की जाए। चेकिंग के दौरान नॉर्म्स पूरे नहीं करने वाले स्कूली वाहन जब्त किए जाएंगे और स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सिफारिश : शिक्षा विभाग ने महर्षि दयानंद विद्या मंदिर लेदी, शिव शक्ति विद्या मंदिर कोट कलसिया, वीरेंद्र मोहन पब्लिक स्कूल खिजराबाद, आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर कंबोज, शिव शक्ति हाई स्कूल रणजीतपुर, संधू हाई स्कूल मछरौली, सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोगपुर, स्वामी दयानंद स्कूल फतेहगढ़ तुंबी, शिवालिक हाई स्कूल बिलासपुर, मार्डन हाई स्कूल साढौरा, सरस्वती हाई स्कूल साढौरा, गुरु नानक हाई स्कूल सरांवा, दयाल सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरांवा व एमवीएम पहाड़ीपुर के अलावा एक अन्य स्कूल की मान्यता रद करने की सिफारिश निदेशक को भेजी है। परिवार को दिए जाएंगे एक लाख : जिला उपायुक्त अशोक सांगवान ने बताया कि एसडीएम बिलासपुर की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक अमन के परिवार को एक लाख रुपये, अक्षय के परिजनों को 25 हजार व मनदीप व सुमित के परिजनों को 10-10 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। दुर्घटनाग्रस्त वैन के चालक राजेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जब्त किए जाएंगे स्कूल वाहन : उपायुक्त ने आरटीए सचिव को निर्देश दिया है कि स्कूली वाहनों की नियमित रूप से विशेष चेकिंग की जाए। चेकिंग के दौरान नॉर्म्स पूरे नहीं करने वाले स्कूली वाहन जब्त किए जाएंगे और स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
1 comments
education ko improve krne ke liye aise kadam uthana jaruri h...
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.