Monday, April 30, 2012

गलत सवाल मामले की सुनवाई 17 तक टली

पिछले वर्ष घोषित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में गलत सवाल पूछे जाने संबंधी मामले में हाई कोर्ट ने सुनवाई को 17 मई तक के लिए टाल दिया है। परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हाई कोर्ट में बताया कि इन सवालों को हटाकर घोषित परिणाम पूरी तरह से प्रभावित होगा। इस पर कोर्ट ने बोर्ड को कहा कि केवल परिणाम को चुनौती देने वाले छात्रों का परिणाम संशोधित किया जा सकता है। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा पिछले वर्ष जेबीटी पात्रता परीक्षा परीक्षा मेंआधा दर्जन से अधिक सवाल या तो गलत पूछे गए थे या पाठ्यक्रम से बाहर थे।
बहस के दौरान याचिकाकर्ता के वकील जगबीर मलिक ने कोर्ट से मांग की थी कि या तो इस मामले में ग्रेस अंक दिए जाए या इन गलत सवालों को हटा कर नए सिरे से मेरिट लिस्ट बनाई जाए।