Monday, April 30, 2012

अगले सप्ताह तक सामने आएगी फाइनल लिस्ट

सर्व शिक्षा अभियान के तहत शहर के सरकारी स्कूलों में कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जाने वाले शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रमाण-पत्रों की जांच का काम पूरा हो गया। शिक्षा विभाग अब आगामी सप्ताह उम्मीदवारों की फाइनल सूची तैयार करेगा। इसके बाद इसे विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपनी किसी भी तरह की आपत्ति विभाग के पास दर्ज करवा सकते हैं। अधिकारियों के मुताबिक फाइनल सूची तैयार होने में एक सप्ताह का समय लग सकता है। ध्यान रहे कि इस बार शिक्षकों की भर्ती के लिए किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं ली जा रही है। विभाग मेरिट के आधार पर भर्ती करेगा। 


५ हजार से ज्यादा आवेदन 

653 जेबीटी शिक्षकों के पदों के लिए 5000 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। भर्ती प्रक्रिया में पारदॢशता रहे इसके लिए विभाग सभी जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध करवा रहा है। स्कूलों में ठेके पर रखे जाने वाले इन शिक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट 2013 तक होगा। नियुक्त किए जाने वाले शिक्षकों को 16600 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवारों को सीटीईटी (सेंट्रल टीचर्स इलिजबिलिटी टेस्ट) के अंक, योग्यता, अनुभव और उम्र के अंक भी दिए जाएंगे।