पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा 24 जून को पीएमटी प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे गए हैं। विवि की रजिस्ट्रार डॉ. सरला हुड्डा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा एमबीबीएस/बीडीएस/बीएएमएस कोर्सों के लिए सरकारी/सरकारी मान्यता प्राघ्त/दंत/आयुर्वेदिक कालेजों के लिए 24 जून को दो सत्रों में प्रवेश परीक्षा का
आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए के लिए फार्म 28 अप्रैल से एचडीएफसी बैंक की मॉडल टाउन शाखा, फतेहाबाद शाखा, अंबाला कैंट,नारनौल व नई दिल्ली की सेक्टर -9 रोहिनी शाखा से लिए जा सकते हैं। डॉ. सरला हुड्डा ने बताया कि फार्म को विश्वविद्यालय में 28 मई शाम 5 बजे तक जमा कराया जा सकता है।
आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए के लिए फार्म 28 अप्रैल से एचडीएफसी बैंक की मॉडल टाउन शाखा, फतेहाबाद शाखा, अंबाला कैंट,नारनौल व नई दिल्ली की सेक्टर -9 रोहिनी शाखा से लिए जा सकते हैं। डॉ. सरला हुड्डा ने बताया कि फार्म को विश्वविद्यालय में 28 मई शाम 5 बजे तक जमा कराया जा सकता है।