हरियाणा में पंजाबी शिक्षकों को 503 खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए राज्य सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेवात में भी पंजाबी के अध्यापक की नियुक्ति होगी। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने पंचकूला में यह जानकारी दी। राजकीय महिला महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भागीदारी करने आर्ई भुक्कल ने बताया कि राज्य सरकार उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयासरत है। निजी स्कूलों को प्रदेश सरकार के नियंत्रण में लेने से जुड़े सवाल पर भुक्कल ने कहा कि ऐसा कोई विचार नहीं है। केवल राजकीय सहायता प्राप्त स्कूलों को नियंत्रण में लिए जाने की बातचीत चल रही है। ऐसे स्कूलों की प्रबंधन समितियों ने इस बारे में इच्छा जाहिर की है। फिलहाल प्रबंधन समितियों से बातचीत जारी है। मुख्यमंत्री से बातचीत करने उपरांत ही कोई निर्णय लिया जाएगा।