Thursday, April 26, 2012

अब आराम नहीं फरमा सकेंगे शिक्षा कर्मचारी

शिक्षा विभाग द्वारा अपनाई जा रही सभी योजनाएं सही समय पर स्कूलों में पहुंचे। इसलिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी शिक्षा कर्मचारियों को डेली प्रोग्रेस रिपोर्ट पंचकूला भेजनी होगी। डेली रिपोर्ट में ढिलाई बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अक्सर देखा जाता है कि शिक्षा विभाग छात्रों के हितों के लिए योजनाएं बनाकर संबंधित विभागों में भेजता है। लेकिन शिक्षा अधिकारी समय पर योजनाओं को लागू करवाने में ढिलाई बरतते हैं। इस कारण योजनाएं केवल कागजी बनकर रह जाती हैं। योजनाएं केवल कागजी बनकर न रहे। इसलिए सर्व शिक्षा अभियान बोर्ड ने उनके अधीन आने वाले सभी कर्मचारियों को प्रतिदिन की
प्रोग्रेस रिपोर्ट लिखित में देने का कहा है। पूरी रिपोर्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर के माध्यम से पंचकूला शिक्षा विभाग के पास भेजेंगे। अगर कोई कर्मचारी एबीआरसी, बीआरसी, अकाउंट, एसीओ, डीपीसी इत्यादि डेली प्रोग्रेस रिपोर्ट देने में लापरवाही बरतता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर ही कर्मचारियों की कार्यप्रणाली का आंकलन किया जाएगा।

॥सर्वशिक्षा अभियान पंचकूला का सराहनीय कदम है। डेली प्रोसेस रिपोर्ट से शिक्षा कर्मचारियों की कार्य प्रणाली में ओर भी सुधार आएगा। योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य कार्यप्रणाली को ओर दुरूस्त करना है। ओमपाल सिंह, जिला परियोजना संयोजक, सर्व शिक्षा अभियान करनाल