Tuesday, April 24, 2012

सूबे में शिक्षा व औद्योगिक क्रांति लाना लक्ष्य : हुड्डा

 मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि अगले पांच वर्षो में प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा हब के रूप में विकसित कर दिया जाएगा। साथ ही औद्योगिक क्रांति के लिए काम किया जाएगा ताकि नई पीढ़ी को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिल सकें। मुख्यमंत्री सोमवार को करीब 4700 करोड़ रुपये के निवेश के साथ विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की औद्योगिक इकाइयों के शिलान्यास व उद्घाटन के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने आइएमटी में एशियन पेंट्स की दूसरी इकाई का उद्घाटन करने के साथ ही सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि., मारुति सुजुकी इंडिया लि., नीपोन कार्बाइड, साबरकांठा अमूल, एलपीएस, एसिन ऑटोमोटिव हरियाणा की आधारशिला रखी।
एसएचवी एनर्जी प्रा. लि. का उद्घाटन और कन्हेली स्थित मारुति मोटर ड्राइविंग स्कूल भी लोगों को समर्पित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा भर के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले सात वर्षो में औद्योगिक विकास का सिलसिला शुरू हुआ है। उन्होंने इस पर खुशी जताई कि इन औद्योगिक इकाइयों से 7500 से 10 हजार युवकों को प्रत्यक्ष व करीब 30 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मुहैया होंगे। हुड्डा ने कहा कि वह प्रदेश के माली की तरह काम कर रहे हैं। इस तरह से अपनी फसल को बढ़ता हुआ देख एक किसान को खुशी होती है उसी तरह से हरियाणा के विकास से उन्हें आत्मिक संतुष्टि मिलती है।