Tuesday, April 24, 2012

प्रिंसिपल इधर-उधर

श्क्षिा विभाग : पांच दर्जन अधिकारियों का तबादला 

प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर स्थित सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल के पद पर नियुक्त करीब पांच दर्जन अधिकारियों का तुरंत प्रभाव से तबादला किया गया है। विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अंबाला जिले के लाहा गांव स्थित स्कूल की प्रिंसिपल निर्मला कुमारी अब पंचकूला के बरवाला स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल होंगी। सिरसा के रिसालिया खेड़ा के प्रिंसिपल भूपसिंह को कालांवाली, बेरला जिला भिवानी के प्रिंसिपल नरेंद्र कुमार को हिसार के लंढारी, अंबाला की दुलियाना की प्रिंसिपल सुदेश कुमारी को संभालखा के स्कूल में, कुंदन कालड़ा को साढौरा से भटौली, रेवाड़ी के भाकली स्कूल के प्रिंसिपल श्रीकृष्ण यादव को कोसली तथा सोनीपत के किड़ोली प्रह्लाद पुर से झज्जर के डाबौदा खुर्द भेजा गया है। 

शाहपुरिया सिरसा से बलवान सिंह को कबरा कलां, अटवा यमुनानगर से करनैल सिंह को तालाकौर स्कूल, गुडगांव के बसपदमका स्कूल से रमेश कुमार को एससीईआरटी गुडग़ांव, बलियाला फतेहाबाद से नीलम रानी को गंगा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भिवानी के दोहका मौजी स्कूल से श्रीकृष्ण को जावा, कैथल के कैलराम गांव के सीनियर सैकेण्डरी स्कूल से मेवात के बडेढ़ सीनियर सैकेण्डरी स्कूल तथा पलवल जिले के गहलाब के सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्रिंसिपल महेंद्र सिंह को रिक्त पद पर दयालपुर फरीदाबाद के सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में तब्दील किया गया है। 

कुलभूषण शर्मा को हिसार के थुराना से लाडवा हिसार, कृष्णा देवी को झज्जर के जहाजगढ़ से बहादुरगढ़, रणसिंह को झज्जर के शेरिया से भिवानी के बारवा, संतोष कुमारी को हिसार के कीर्तन गांव से हिसार, राजकुमार वर्मा को डाईट इक्कास से सीनियर सेकेंडरी स्कूल इक्कास, जतिंद्र पाल को नन्हेड़ी से रतिया, दीप्ती बोकन को पथरेड़ी गुडग़ांव से मानेसर, किरण कौशिक को धतीर पलवल से फरीदाबाद एनआईटी नंबर 5 भेजा गया है। 

वहीं इसी क्रम में मुंडलाना की मौलिक शिक्षा अधिकारी कौशल्या आर्य को गोहाना, सैना महेंद्रगढ़ के प्रिंसिपल सत्यवीर सिंह को कल्याणा, हिसार के बास के प्रिंसिपल महेंद्र सिंह को गंगवा, सीताराम को मतलौड़ा से सरसौढ बिचपड़ी, सिरसा के बणी से सुरजीत सिंह को मंडी डबवाली, पूनम को डाईट साहपुर करनाल से गडग़ांव, झज्जर के जैतपुर से यशपाल बैनीवाल को रोहतक के भाली आनंदपुर, सुशील कुमार शर्मा को केसरी अंबाला से बकरा मार्किट अंबाला कैंट, भिवानी के ढिराणा से चंद्रकांता को लोहानी, गुडग़ांव के खोड़ से ब्रह्मप्रकाश को बसई, शीशपाल को अंबाला के उगला से सपेरा, बरवाला ङ्क्षहसार से राजकुमार को मोरनी हिल्स, मेवात के फिरोजपुर झिरका से राजेंद्र प्रसाद को कनीना, सांपला से रमेशचंद को कैथल के खरकाण, झज्जर के मांडौठी से किरण बाला को रोहतक के करौंथा, नरेंद्रपाल सिंह को हिसार के प्रभुवाला से कापड़ो, बेगा सोनीपत से सुभाष चंद्र को बड़वासनी, ढांड फतेहाबाद से कृष्णकुमार को हिसार के जहाजपुल स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुरेंद्र सिंह को हिसार के ढांडहेड़ी से एससीईआरटी गुडग़ांव, पुष्पा भुटानी को शाहपुर से गुडग़ांव के बजघेड़ा, मनोज कुमार को तिगांव से सराय वाजा तथा नारनौल के डिप्टी डीईओ रामपाल सिंह को भिवानी के डिप्टी डीईओ के पद पर भेजा गया है। वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से जारी अन्य आदेशों के अनुसार झज्जर के भिंडावास गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल आनंद कुमार अब भिवानी के कुंगर गांव स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल होंगे। इनके अलावा कई जिलों में तमाम प्राध्यापकों का तबादला किया गया है।