Tuesday, April 10, 2012

शिक्षक हत्या मामले में रिपोर्ट तलब

 नकल कराने से मना करने पर कार से कुचले गए शिक्षक के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव पीके चौधरी ने सोनीपत प्रशासन से पूरी रिपोर्ट मंगा ली है। गंभीर रूप से घायल शिक्षक की दिल्ली के एक अस्पताल में रविवार को मौत हो गई थी। दूसरी तरफ, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने शिक्षक राकेश कुमार को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि राकेश कुमार के परिवारवालों को 20 लाख रुपये सहायता राशि दी जाए। संघ के राज्य प्रधान वजीर सिंह, महासचिव सीएन भारती, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बांटू व कृष्ण कुमार निर्माण ने सोमवार को यहां कहा कि परीक्षाओं के दौरान गुंडागर्दी करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए कानून बनाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के दौरान, जनणणना सर्वे, मतदान, वोट सर्वे या सरकारी कार्य के दौरान काम करने वाले शिक्षकों को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दी जानी चाहिए।
राज्य प्रधान ने कहा कि सरकार को इस मामले की जांच कराकर राकेश कुमार के साथ-साथ पूरे अध्यापक समाज के साथ न्याय करना चाहिए। अध्यापक प्रतिनिधियों ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी को भी चाहिए कि वह पीडि़त परिवार को सरकार के अलावा पांच लाख की मुआवजा राशि दे और राकेश कुमार का नाम शहीद अध्यापकों में दर्ज किया जाए। साथ ही उनके नाम से नकल रोकने वाले अध्यापकों के लिए अवार्ड शुरू किया जाए। उन्होंने बताया कि संघ 17 अप्रैल को महानिदेशक की बैठक में भी इस मामले को उठाएगा। उल्लेखनीय है कि हरसाना कलां गांव निवासी राकेश कुमार शहर के रामजस स्कूल में हिंदी विषय के प्राध्यापक के पद पर कार्यरत थे। वह बृहस्पतिवार को देर शाम सात बजे अपने घर जा रहे थे। जब वह लहराड़ा गांव के पास पहुंचे तो बगैर नंबर की सेंट्रो कार से हरसाना कलां निवासी विक्रम व गढ़ी बिंदरौली निवासी हरिओम उनके पास आए। उन्होंने उसे रोककर हरियाणा ओपन की परीक्षा में अपने साथी को नकल कराने के लिए कहा था। राकेश ने मना किया तो युवकों ने उन पर कार चढ़ा दी थी। गंभीर रूप से घायल राकेश को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.