Wednesday, April 18, 2012

आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण


आईटीआई पास 60 बेरोजगार युवाओं को अक्षय ऊर्जा उपकरणों की स्थापना और रिपेयर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त एवं परियोजना अधिकारी रमेशचंद्र बिधान ने बताया कि अक्षय ऊर्जा विभाग रोहतक के आईटीआई पास 60 बेरोजगार युवाओं को सोलर लालटेन, सोलर होम लाइट, सोलर कुकर व स्ट्रीट लाइट, अक्षय ऊर्जा उपकरणों की स्थापना और रिपेयर की ट्रेनिंग करवाने के लिए ग्रांट भेजी है।
उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग 30-30 के दो बैचों में आईटीआई रोहतक में दी जाएगी।
इसमें ट्रेनिंग देने के लिए प्रशिक्षक बाहर से आएंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं के रहने व खाने की व्यवस्था अक्षय ऊर्जा विभाग रोहतक शाखा द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो युवा उक्त ट्रेनिंग लेना चाहते है वे अपना आवेदन अतिरिक्त उपायुक्त/आईटीआई रोहतक के कार्यालय में जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि यह ट्रेनिंग एक सप्ताह की होगी। बिधान ने बताया कि सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी करने पर युवाओं को टूल कीट भी प्रदान की जाएगी और उन्हें पैरों पर खड़ा करने के लिए रोजगार/मरम्मत का कार्य भी दिया जाएगा ताकि वे अपने घर बैठे रोजी रोटी कमा सके।