Wednesday, April 18, 2012

वीडियोग्राफी के खिलाफ लेक्चरर ने मूल्यांकन का किया बहिष्कार

 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के दौरान करवाई जा रही वीडियोग्राफी का लेक्चरर एसोसिएशन ने बहिष्कार कर दिया है। एसोसिएशन का कहना है कि इस कार्य ने उनके मान सम्मान पर प्रभाव पड़ेगा। इस संबंध में हसला के राज्य महासचिव दलबीर पंघाल ने बताया कि मंगलवार को जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रही उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के
दौरान वीडियोग्राफी की गई है। प्रशासन द्वारा ऐसा करने से लेक्चरारों के मान सम्मान पर प्रभाव पड़ रहा है। प्रशासन वीडियोग्राफी करवाकर लेक्चररों के कार्य पर असंतुष्टि जाहिर कर रहा है, जबकि सभी लेक्चरर अपने कार्य को विश्वास व निष्पक्षता के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन इसे जल्द नहीं बंद करता तो पूरे प्रदेश में उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का बहिष्कार कर दिया जाएगा। वहीं इस संबंध में जिला प्रधान महिपाल पूनिया ने कहा कि इस संबंध में भिवानी बोर्ड के अधिकारियों से जल्द बातचीत होगी। इसके अलावा उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए मिलने वाले मानदेय व जलपान खर्च पर निर्णय अभी तक लिखित रुप में नहीं आया है। इस मांग को पिछले कई वर्षो से किया जा रहा है लेकिन बोर्ड व प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगती। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन इस और भी ध्यान नहीं देती तो बहिष्कार जारी रहेगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान जगमहेंद्र ढांडा, राज विरेंद्र ढिल्लो, सतवीर सबरवाला, अरुण कुमार सहित अन्य लेक्चरर उपस्थित थे।