केंद्रीय पुलिस संगठन और सरकारी विभागों में मिनिस्टीरियल, टेक्निकल स्टाफ की नौकरी के लिए तैयारी करने वाले प्रतियोगी छात्रों पर इस साल एसएससी नौकरियों की बरसात करने जा रही है। कर्मचारी चयन आयोग इस वर्ष आठ महीने में लगभग तीन लाख बेरोजगारों को नौकरी देगा। इसमें सबसे अधिक सवा लाख पद सिपाही एवं 60 हजार से अधिक पद मल्टीटास्किंग स्टाफ के हैं। एसएससी इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से करेगा।
कर्मचारी चयन आयोग का भर्ती अभियान इसी महीने केंद्रीय पुलिस बल के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा से शुरू होगा। सीआरपीएफ, एसएसबी, असम राइफल्स, सीआईएसएफ, आईटीबीपी सहित विभिन्न केंद्रीय विभागों में सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 22 अप्रैल को होगी।
1,25,000 पदों पर सिपाहियों का होगा चयन
50,000 से अधिक पद सीजीएल में भरे जाएंगे
40,000 पद सीएचएसएल से भरने की तैयारी
डायट प्रवक्ता के 1147 पदों पर भर्ती की तैयारी
इलाहाबाद। प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में खाली पड़े प्रवक्ता के पदों को भरने के लिए शासन की ओर से तैयारी कर ली गई है। प्रदेश में नई सरकार गठन के बाद शासन की ओर से डायट एवं सामान्य स्कूलों में खाली 1147 प्रवक्ता पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेज दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग को जल्द मिलेंगेे 3500 नए डॉक्टर
लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग को जल्दी ही 3500 नए डॉक्टर मिलने जा रहे हैं। उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन चिकित्सकों की भर्ती की मंजूरी दे दी है। साथ ही इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना भी मिल चुकी है। भर्ती होने के बाद जल्दी ही सभी चिकित्सकों की तैनाती के आदेश दे दिए जाएंगे।