Saturday, April 14, 2012

केंद्र एक, उपाधीक्षक दो

फिरोज गांधी मेमोरियल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से चल रही परीक्षाओं में प्राध्यापकों की ड्यूटियों को लेकर नया मामला सामने आया है। अब एक ही परीक्षा केंद्र में दो उपाधीक्षक भेजे गए हैं। 

जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से 16 मार्च को जारी पत्र के अनुसार डॉ. सुनील कुमार को फतेहाबाद के एमएम कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र ए-135 में बतौर डिप्टी सुपरिंटेंडेंट भेजा गया था। इन्हें 27 मार्च को रिपोर्ट करनी थी लेकिन महाविद्यालय प्रशासन द्वारा उन्हें 28 मार्च को रिलीव किया गया। यही नहीं महाविद्यालय प्रशासन ने प्राध्यापक गुरनाम चंद को भी एमएम कॉलेज फतेहाबाद के इसी परीक्षा केंद्र में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट के तौर पर भेज दिया। लेकिन उक्त परीक्षा केंद्र में गुरनाम चंद को ज्वाइन नहीं करवाया गया क्योंकि उनके पास यूनिवर्सिटी की ओर से पत्र आया ही नहीं था। 

इसी तरह महाविद्यालय प्रशासन ने भट्टू महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र ए-137 में डॉ. रोहताश कुमार को परीक्षा केंद्र का सुपरिंटेंडेंट बनाकर 4 अप्रैल को भेज दिया। जबकि वहां पहले से ही इसी महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. मंजीत कौर 1 अप्रैल से सेंटर सुपरिंटेंडेंट की ड्यूटी कर रही है। वहां भी डॉ. रोहताश कुमार को ज्वाइन नहीं करवाया गया। आदमपुर महाविद्यालय प्रशासन ने यूनिवर्सिटी द्वारा सेंटर सुपरिंटेंडेंट और असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट की ड्यूटी देकर भेजे गए प्राध्यापकों को पहले तो रिलीव कर दिया और फिर वापस बुला लिया। समाजशास्त्र विषय के एक प्राध्यापक जिसका ईवीएस का पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ था, उसे भी उकलाना के परीक्षा केंद्र में रिलीव करके भेज दिया गया। अब वे भी रिलीव होकर उक्त प्राध्यापक वापस आदमपुर महाविद्यालय आ गए हैं।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.