Friday, April 27, 2012

एचटेट में बीएड वाले नहीं दे सकेंगे जेबीटी पात्रता परीक्षा!

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने किया नियमों में फेरबदल 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा(एच टेट) के नियमों में फेरबदल किया है। इस बार बीएड पास परीक्षार्थी जेबीटी शिक्षक की पात्रता के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। इसी तरह जेबीटी परीक्षार्थी बीएड शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा नहीं दे सकेंगे। बोर्ड के इस फैसले वो पात्र परीक्षार्थी जरूर प्रभावित होंगे, जिन्होंने दोनों परीक्षाएं देने का मन बनाया हुआ है। 



उल्लेखनीय है कि नवंबर में बोर्ड द्वारा आयोजित एच टेट परीक्षा में बोर्ड ने परीक्षार्थियों को यह सुविधा दी थी कि अगर कोई जेबीटी पास परीक्षार्थी, जो साथ में ग्रेजुएट भी हो, वो बीएड शिक्षक के लिए भी आवेदन कर सकता है। इसके अलावा बीएड पास परीक्षार्थी भी जेबीटी शिक्षक के लिए परीक्षा दे सकता है। बोर्ड ने इस सुविधा के लिए साथ शर्त यह भी रखी थी कि ऐसे परीक्षार्थियों को दिए जाने वाले सर्टिफिकेट सिर्फ जनवरी 2012 तक ही मान्य होंगे, जबकि दूसरी तरफ अन्य सभी एच टेट सर्टिफिकेट पांच साल के लिए मान्य थे, लेकिन बावजूद इसके काफी संख्या में ऐसे परीक्षार्थी थे, जिन्होंने इस सुविधा का फायदा उठाया था और दोनों के लिए आवेदन किया था। मगर इस बार बोर्ड को इस नियम को खत्म करने जा रहा है। जेबीटी वाले सिर्फ जेबीटी और बीएड वाले सिर्फ बीएड शिक्षक के लिए ही आवेदन कर सकेंगे। हालांकि इस फैसले के बारे में बोर्ड ने कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।