Saturday, April 28, 2012

बी-टेक कोर्स के लिए फीस तय

प्रदेश सरकार की राज्य फीस समिति ने शैक्षणिक सत्र 2012-13 के लिए सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, विश्वविद्यालय विभाग और स्व-वित्त पोषित संस्थानों द्वारा संचालित बी-टेक कोर्स के लिए फीस निर्धारित की है। समिति ने चौधरी देवीलाल मेमोरियल इंजीनियरिंग कालेज पन्नीवाला मोटा के लिए 30,000 रुपये, वाईएमएसी इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग फरीदाबाद के लिए 49,000 रुपये, गुरुजम्भेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय हिसार के लिए 45,000 रुपये, कुवि के
इंजीनियरिंग एंड टेकAॉलोजी विवि संस्थान के लिए 65300 रुपये तथा कुवि के इंस्ट्रूमेन्टेशन इंजीनियरिंग संस्थान के लिए 38904 रुपये प्रति विद्यार्थी प्रतिवर्ष की फीस निर्धारित की गई है। समिति ने हिसार स्थित एचएयू में लड़कों के लिए 14050 रुपये व लड़कियों के लिए 9550 रुपये की फीस निर्धारित की है। रोहतक स्थित एमडीयू के इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी संस्थान द्वारा शैक्षणिक सत्र 2012-13 के लिए विद्यार्थियों से प्रतिवर्ष प्रति विद्यार्थी 62315 रुपये, डीबीसीआर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि मुरथल द्वारा 42350 रुपये, भगत फूल सिंह महिला विवि खानपुर कलां के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एवं साइंस द्वारा 45400 रुपये तथा कुवि के मास कॅम्युनिकेशन एवं मीडिया टेक्नोलॉजी संस्थान द्वारा 40,000 रुपये प्रतिवर्ष प्रति विद्यार्थी की फीस वसूल की जाएगी।