एमएम यूनिवर्सिटी मुलाना के मैकेनिकल इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स की एक टीम ने 'यूएलएफ 8' के नाम से एक अल्ट्रा लाइट प्लेन तैयार की है। बुधवार को यूनिवर्सिटी के 16 एकड़ ग्राउंड में इस अल्ट्रा लाइट फ्लाइट की उड़ान भरी। लगभग आधे घंटे की सफल उड़ान के बाद यह अल्ट्रा लाइट फ्लाइट सुरक्षित वापस आ गया। उड़ान बरनाला (पंजाब) के पायलट भूपिंद्र सिंह ने ली। इस दौरान यूनिवर्सिटी के कोषाध्यक्ष विशाल गर्ग, प्रो वीसी एनपी मेहता, इंजीनियरिंग कालेज प्रिंसिपल डा. बलदेव सेतिया, मैकेनिकल के एचओडी एनके बतरा, डीन विजय कटियार मौजूद रहे। जिस समय यूएलएफ-8 ने उड़ान भरी तो पूरा कैंपस तालियों से गूंज उठा।
यूएलएफ 8 की निर्माण करने वाली टीम में मैकेनिकल अंतिम वर्ष के छात्र अनुराग, अजय, अमरीक, जसबीर सैनी, भाविक, सागर, मुनीष व विकास बंसल शामिल हैं।
यूएलएफ 8 की निर्माण करने वाली टीम में मैकेनिकल अंतिम वर्ष के छात्र अनुराग, अजय, अमरीक, जसबीर सैनी, भाविक, सागर, मुनीष व विकास बंसल शामिल हैं।