सरकार ने आज बताया कि देश में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के बारह सौ से अधिक अधिकारियों की कमी है। लोकसभा में गुरूदास दासगुप्ता, ए गणेशमुर्ति, पी लिंगम, सैयद शाहनवाज हुसैन, डी बी चंद्रगौड़ा, दिलीप कुमार मनसुखलाल गांधी, अब्दुल रहमान, एस आर जेयदुरई और आर थमारसेल्वन के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि भारतीय पुलिस सेवा में।,255 अधिकारियों की कमी है जबकि 2011 में केवल 303 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल से विभागीय परीक्षा के आधार पर
आईपीएस सेवा में अधिकारियों नियुक्त करने का प्रस्ताव किया है और इस संबंध में योजना को मंजूरी दी गई है और नियमों को अधिसूचित किया गया है।