Tuesday, May 29, 2012

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट :हरियाणा के होनहारों ने लिखी सफलता की नई कहानी


 सीबीएसई के प्लस टू के नतीजों में हरियाणा के छात्रों ने सफलता की एक बड़ी कहानी लिखी है। नब्बे फीसदी से अधिक अंक पाने वालों की सख्या ही अच्छी-खासी है। गुड़गांव की सुचिता ने नान मेडिकल स्ट्रीम में पंचकूला रीजन में टॉप किया है। संचिता ने 98.2 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। पानीपत की क्षितिजा ने कामर्स में 98 फीसदी अंक हासिल किए हैं। करनाल के हर्षित खुराना ने नॉन मेडिकल 97.6 फीसदी और कैथल के गौरव बंसल ने 97 फीसदी अंक लेकर अपनी योग्यता बताई है। नान मेडिकल में हिसार की हिमांगी ने 97.4 फीसदी और मेडिकल में यमुनानगर के डीसी अशोक सांगवान के बेटे अक्षय ने 96 फीसदी अंक पाए हैं, जबकि बहादुरगढ़ की मनीषा ओहलयान ने 95.8 प्रतिशत अंक लिए हैं।
 सुचिता (नान मेडिकल) :-  98.2
क्षितिजा (कॉमर्स) :-     98
हर्षित (नान मेडिकल)  :-    97.6
अक्षय (मेडिकल)  :-     96