इंजीनियरिंग सिंगल प्रवेश परीक्षा के संशोधित प्रारूप पर आईआईटी, एनआईटी तथा ट्रिपल आईटी काउंसिल ने सर्वसम्मति से मुहर लगा दी है।
इस प्रवेश परीक्षा में छात्रों को एक ही दिन में दो प्रश्नपत्र हल करने होंगे। पहला मेन और दूसरा एडवांस। दोनों पेपर के अंकों और 12वीं के अंकों के आधार पर आईआईटी, अन्य केंद्रीय संस्थानों तथा राज्यों के इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए अलग मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। बैठक के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने इस बारे में ऐलान किया। परीक्षा का नया प्रारूप आईआईटी-जेईई और एआईईईई की जगह लेगा।
सिब्बल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर 2013 से आयोजित इस परीक्षा का नाम ज्वाइंट इंट्रेस एक्जाम (जेईई) होगा। इसमें कुल दो पेपर होंगे। मेन और एडवांस।