सर्व शिक्षा अभियान के तहत राजकीय विद्यालयों के रखरखाव के लिए पहली बार समय पर राशि जारी हुई है। आमतौर पर यह राशि अगस्त से सितंबर माह तक जारी होती थी। सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2012-13 के लिए प्रदेश के 14 हजार, 779 विद्यालयों के लिए 19 करोड़, 55 लाख, 27 हजार, 500 रुपये की राशि जारी की गई है। एसएसए के तहत विद्यालयों में रखरखाव के लिए
11 करोड़, 8 लाख, 42, 588 रुपये और स्कूल ग्रांट के लिए 8 करोड़, 46 लाख, 85 हजार रुपये की राशि जारी किए है। रखरखाव के लिए प्रत्येक विद्यालय को सात हजार, 500 रुपये दिए जाएंगे। स्कूल ग्रांट के रूप में प्रत्येक प्राथमिक पाठशाला को पांच हजार व अपर प्राइमरी विद्यालय को सात हजार रुपये की राशि दी जाएगी। जिला परियोजना संयोजक बलदेव गोयल ने कहा कि बच्चों को सुविधाएं समय पर मिल सकें, इसके लिए समय पर राशि जारी की गई है।
11 करोड़, 8 लाख, 42, 588 रुपये और स्कूल ग्रांट के लिए 8 करोड़, 46 लाख, 85 हजार रुपये की राशि जारी किए है। रखरखाव के लिए प्रत्येक विद्यालय को सात हजार, 500 रुपये दिए जाएंगे। स्कूल ग्रांट के रूप में प्रत्येक प्राथमिक पाठशाला को पांच हजार व अपर प्राइमरी विद्यालय को सात हजार रुपये की राशि दी जाएगी। जिला परियोजना संयोजक बलदेव गोयल ने कहा कि बच्चों को सुविधाएं समय पर मिल सकें, इसके लिए समय पर राशि जारी की गई है।