Tuesday, May 1, 2012

अंबाला के बाद गुरुजी का हिमाचल में फर्जीवाड़ा

फर्जी तबादला आदेश तैयार करने के मामले में नाराणगढ़ कोर्ट से दो साल की कैद पाने वाले मास्टर माइंड ने हिमाचल प्रदेश में भी फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है। अंबाला में उक्त मास्टरमाइंड पर करीब ढाई दर्जन बोगस तबादला आदेश तैयार करना सिद्ध हुआ था। अंबाला जिले में करीब ढाई दर्जन बोगस तबादला आदेश जारी करने के मामले का खुलासा जनवरी 2004 में हुआ था। तत्कालीन स्कूली शिक्षा निदेशक आरके खुल्लर के आदेश पर नारायणगढ़ इलाके के 12 शिक्षकों को आरोपी बनाया गया।
जांच में इसका मास्टर माइंड बलवंत सिंह उर्फ कंवर सिंह निवासी जैनाबाद, जिला रेवाड़ी निकला। कंवर सिंह व चार अन्य को पिछले दिनों दो-साल कैद की सजा सुनाई। उधर, पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में फर्जी तरीके से लेक्चरर की नौकरी पाने व बैंकों को लाखों रुपये का चूना लगाने का खुलासा हो गया। मामला सामने आने पर विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो को जांच सौंपी गई। विजिलेंस के पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी क्षेत्र) हिमाचल प्रदेश के मुताबिक शिक्षा विभाग में 2005 से 2008 तक फर्जी नामों व शिक्षा निदेशालय के फर्जी स्थानांतरण आदेश बनाकर जय प्रकाश, अनुज शर्मा व राजेश कुमार ने बतौर राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र और इतिहास के प्रवक्ता के रूप में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हारचक्कियां व मनेई जिला कांगड़ा और भनोट जिला सिरमौर में नौकरी की।