Thursday, May 31, 2012

वंचित विद्यार्थियों को मिलेगा दाखिला, 2 तक बढ़ा समय

 सरकारी विद्यालयों में नौवीं कक्षा में समय पर दाखिला न ले सके विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। शिक्षा विभाग ने बंद की गई दाखिला प्रक्रिया को शुरू करते हुए तिथि को बढ़ाकर 2 जून कर दिया है। पहले अंतिम तिथि 20 मई थी। प्रदेश के कई गांवों में फसल देरी से काटने के कारण आठवीं कक्षा पास करने वाले कई विद्यार्थियों ने दाखिला नहीं लिया। जब उन्होंने दाखिला लेना चाहा तो अंतिम तिथि निकल चुकी थी। दाखिले से वंचित छात्रों में ग्रामीण क्षेत्रों के उन बच्चों की संख्या अधिक है जो मिडिल स्कूल में पढ़ रहे थे और अब नौवीं कक्षा के लिए उन्हें दूसरे उच्च विद्यालय में दाखिला लेना था। प्रतिदिन कई विद्यार्थी और उनके अभिभावक विद्यालयों और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों का चक्कर लगा रहे थे, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। बुधवार को दाखिले की तिथि बढ़ाने के निदेशालय के आदेश के साथ ही नौवीं कक्षा में दाखिला लेने वालों को राहत मिली है। डीईओ मंजू गुप्ता द्वारा दाखिला की समस्या के बारे में निदेशालय को 23 मई को अवगत कराया गया।