Thursday, May 31, 2012

70 विश्वविद्यालयों के प्रमुखों की मांग ब्रिटेन सरकार ने ठुकराई

छात्र वीजा नियमों में बदलाव के बाद ब्रिटिश सरकार इस पर समीक्षा के लिए तैयार नहीं है। इस संबंध में करीब 70 विश्वविद्यालयों के प्रमुखों की गुजारिश सरकार ने ठुकरा दी है। नए वीजा नियमों के कारण यहां आने वाले भारतीय समेत विदेशी छात्रों की संख्या में भारी कमी की आशंका जताई जा रही है। प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को भेजे पत्र में विश्वविद्यालयों के प्रमुखों ने विदेशी छात्रों के आर्थिक और अन्य योगदान को रेखांकित किया। इसमें कहा गया कि अगर वीजा नियमों में हालिया बदलाव की समीक्षा नहीं हुई तो ब्रिटेन विदेशी छात्रों के बाजार से हाथ धो बैठेगा। हम चाहते हैं कि विदेशी छात्रों को प्रवासी लोगों की गणना से बाहर रखा जाए। उन्होंने कहा कि अस्थायी और स्थायी प्रवासियों को अलग परिभाषित करने से सरकार के साथ विश्वविद्यालयों को भी मदद मिलेगी।