Saturday, May 5, 2012

बास के डॉ. विक्रम जिंदल ने आइएएस में पाया 21वां रैंक

रोहतक रोड स्थित सुभाष नगर और मूल रूप से हिसार के बास गांव निवासी व विज्ञान अध्यापक सतपाल जिंदल के पुत्र डॉ. विक्रम जिंदल ने। आइएएस परीक्षा में 21वां रैंक हासिल किया है। डॉ. विक्रम जिंदल फिलहाल टेलीकाम विभाग गाजियाबाद में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत है। इससे पहले वह लोक नायक अस्पताल नई दिल्ली में प्लास्टिक एवं बनर्स विभाग में चिकित्सक के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। शिक्षक माहौल ने दिया साथ नरवाना : केएम राजकीय कॉलेज में
भौतिकी के प्रोफेसर आरके रोहिल्ला एवं अध्यापिका राकेश के बेटे डॉ. शालीन को परिवार में शिक्षा के माहौल ने आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया है। उसने आईएएस में 81वां रैंक प्राप्त कर नरवाना का नाम रोशन किया है। रोहिल्ला परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। एक बातचीत में केएम राजकीय कॉलेज नरवाना में भौतिकी के लेक्चरर आरके रोहिल्ला ने बताया कि शालीन ने नरवाना के एसडी पब्लिक स्कूल से 12वीं पास की थी। एसडी पब्लिक स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत राकेश ने बताया कि बचपन से ही शालीन क्लास में पॉजीशन लेता रहा है। उसने रोहतक से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की और आइएएस बनने के लिए दिल्ली रहने लगा। मनीष ने पाया 497वां रैंक मूल रूप से गुलकनी निवासी हाल डिफेंस कालोनी निवासी मनीष लोहान ने आइएएस की परीक्षा में 497वां रैंक हासिल किया है। लोहान फिलहाल तहसीलदार की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इससे पूर्व वह 2002 से 2003 तक बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर काम कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने 2003 से 2009 तक आर्मी में कैप्टन के रूप में काम किया है। शुरू से ही पढ़ाई में मनीष काफी रुचि रखता था। मनीष के पिता जिले सिंह लोहान, माता दयावती, पत्नी दीक्षा ने उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। अमित ने पाया 778वां रैंक पुरानी अनाज मंडी निवासी अमित गोयल ने आइएएस की परीक्षा में 778वां रैंक हासिल किया है। अमित गोयल फिलहाल दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीतिक शास्त्र से एमफिल की पढ़ाई कर रहा है। इसके अलावा उसे नेट, जीआरएफ पास कर रखा है। शुक्रवार को ही उसने एसबीआइ के पीओ की दी परीक्षा भी उत्तीर्ण की। अमित के पिता स्व. राजकुमार गोयल आढ़ती थी तथा उनकी मां माया देवी गृहणी हैं और भाई दिल्ली में बिजनेस करते हैं। दीपक को 55वां रैंक मिला नरवाना : सिंचाई विभाग में एडिशनल सब डिवीजन के पद पर कार्यरत देसराज सिंगला के बेटे दीपक सिंगला ने आइएएस की परीक्षा में 55वां रैंक प्राप्त कर अपना क्षेत्र व अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है। दीपक ¨सगला ने एसडी मॉडल पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा पास की। इसके बाद नरवाना के केएम कॉलेज से बीकॉम की शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद दिल्ली से इन्होंने सीए की डिग्री प्राप्त कर गुड़गांव में नेस्ले कंपनी में मैनेजर के रूप में नौकरी की। दीपक ¨सगला के पिता देशराज सिंगला का कहना है कि उसका बेटा शुरू से ही टॉपर रहा है।