Thursday, May 10, 2012

हरियाणा के बाल विकास विभाग ने जारी किया ड्रेस कोड

हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग ने महिला कर्मियों के जींस व टॉप पहनने पर रोक लगा दी है। उन्हें सलवार कमीज के साथ दुपट्टा भी पहनना होगा। पुरुष कर्मियों को पैंट-कमीज पहनने की हिदायत जारी की है। विभाग की निदेशक ने परिपत्र जारी कर महिलाओं को डिसेंट ड्रेस पहनने को कहा है। ड्रेस कोट नहीं मानने पर संबंधित अधिकारियों को उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश है। निदेशक ने परिपत्र में कहा है कि जींस-टॉप तथा पश्चिमी परिधानों में महिलाएं असामान्य लगती हैं। विभाग में करीब 50 हजार आंगनबाड़ी कर्मी व हेल्पर हैं। इसके अलावा पांच सौ सुपरवाइजर, 50
सुरक्षा अधिकारी, 100 से अधिक विभागीय कर्मी तथा 40 के आसपास सीडीपीओ व एडीपीओ निदेशालय कर्मी भी शामिल हैं। उधर आइसीडीएस सुपरवाइजर एसोसिएशन ने इस निर्देश का कड़ा विरोध किया है। एसोसिएशन की प्रधान सविता व महासचिव राजबाला ने बताया कि निदेशालय के डिसेंट ड्रेस के फरमान संबंधी आदेशों को सहन नहीं किया जा सकता है।