Saturday, May 12, 2012

स्कूल की बजाए वाइन शॉप

एक तरफ तो शिक्षण संस्थाओं के आसपास शराब की दुकान होने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। दूसरी तरफ पानीपत में शराब की दुकानों में बच्चों को शराब दी जा रही है। स्कूल की यूनिफॉर्म पहने बच्चे दुकान पर पहुंचते हैं और हाथ में बोतल थामे निकलते हैं। इतना ही नहीं दुकान की बाजू में अहातों में बैठ कर पीते भी हैं। इसका खुलासा शुक्रवार को हुआ, जब पुलिस ने छापा मार कर सात स्कूल और कालेज के बच्चों को अहाते में शराब पीते पकड़ा। 

पुलिस ने स्काईलार्क के पास स्थित अहाते में सुबह 8: 45 बजे शराब पीते 7 छात्रों को पकड़ा। पकड़े गए छात्रों की उम्र 16 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। बच्चों द्वारा इस प्रकार शराब पीने की घटना के बारे में पुलिस ने उनके परिजनों को बताया। शराब पीते जो छात्र पकड़े गए हैं उनमें से तीन छात्र ऐसे स्कूल में पढ़ते हैं जहां भारतीय सभ्यता और संस्कृति की बेहतर शिक्षा दी जाती है। बच्चों में भारतीय संस्कृति के गुण लाने के लिए हर प्रकार के प्रयास किए जाते हैं। स्कूल की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए दैनिक भास्कर ने स्कूल का नाम उजागर नहीं किया। इस बारे में जब स्कूल प्रिंसिपल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर शराब पीने वालों में उनके स्कूल का कोई बच्चा शामिल था तो उसका नाम काट दिया जाएगा। 


पानीपत. अहाते में बैठे छात्र मुंह छुपाते हुए और दाएं उनकी टेबल पर पड़ी है सिगरेट व शराब की बोतल। 

॥अहाते में शराब पीते हुए 7 छात्र पकड़े गए हैं। अहाते में शराब पीना गलत नहीं है, लेकिन बच्चों के भविष्य को देखते हुए ही इस बारे में सभी बच्चों के अभिभावकों के सूचित कर दिया गया था। अभिभावकों के आने पर बच्चों की हरकतें बताते हुए बच्चों को परिजनों को सौंप दिया था।