हरियाणा ओपन स्कूल के परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है। अब वे जब चाहे तब परीक्षा दे सकेंगे। ओपन स्कूल जुलाई में पहली बार ऑन डिमांड परीक्षा कराने जा रहा है। हालांकि अभी इस योजना का लाभ सिर्फ रि-अपीयर के परीक्षार्थी ही उठा सकेंगे। फ्रेशर को अभी इस योजना का लाभ उठाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। हरियाणा ओपन स्कूल की ऑन डिमांड परीक्षा जुलाई में होगी। इस परीक्षा में सिर्फ सेकंडरी के वही परीक्षार्थी बैठ सकेंगे, जिनकी वर्ष 2011 में हुई ओपन स्कूल की परीक्षा के दौरान गणित व विज्ञान विषय में रि-अपीयर थी।
यह परीक्षा दो दिन बोर्ड मुख्यालय(भिवानी) में होगी। इसमें कुल 200 परीक्षार्थी बैठ सकेंगे। हालांकि यह परीक्षा जुलाई के किन दो दिनों में होगी और परीक्षार्थी कौन सी तिथि तक इस परीक्षा के आवेदन कर सकेंगे, यह अभी निर्धारित नहीं किया गया है। परीक्षार्थी इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन द्वारा आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा की फीस भी ऑनलाइन (नेट बैंकिंग) से भरी जा सकेगी।
॥ओपन स्कूल जुलाई में यह परीक्षा करा रहा है। इस सिस्टम से परीक्षार्थियों को काफी फायदा होगा। धीरे धीरे इस सिस्टम का फायदा सभी परीक्षार्थियों को पहुंचाया जाएगा। प्रतिभा दहिया, डिप्टी डायरेक्टर, हरियाणा ओपन स्कूल।
फ्रेशर परीक्षार्थियों को करना होगा इंतजार
ऑन डिमांड परीक्षा सिस्टम का लाभ उठाने के लिए अभी फ्रेशर को इंतजार करना होगा। ओपन स्कूल प्रशासन के मुताबिक धीरे धीरे इस सिस्टम का फायदा सभी परीक्षार्थी(सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी) को पहुंचाया जाएगा। यह परीक्षा वर्ष के सभी महीनों(सिर्फ उन महीनों में छोड़कर जिनमें ओपन स्कूल की रि-अपीयर व वार्षिक परीक्षाएं होती हैं) में आयोजित होगी। थ्योरी सब्जेक्ट की परीक्षा फीस 250 रुपये होगी। परीक्षार्थी को प्रेक्टिकल विषय के लिए 50 रुपये ज्यादा देने होंगे।
यह परीक्षा दो दिन बोर्ड मुख्यालय(भिवानी) में होगी। इसमें कुल 200 परीक्षार्थी बैठ सकेंगे। हालांकि यह परीक्षा जुलाई के किन दो दिनों में होगी और परीक्षार्थी कौन सी तिथि तक इस परीक्षा के आवेदन कर सकेंगे, यह अभी निर्धारित नहीं किया गया है। परीक्षार्थी इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन द्वारा आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा की फीस भी ऑनलाइन (नेट बैंकिंग) से भरी जा सकेगी।
॥ओपन स्कूल जुलाई में यह परीक्षा करा रहा है। इस सिस्टम से परीक्षार्थियों को काफी फायदा होगा। धीरे धीरे इस सिस्टम का फायदा सभी परीक्षार्थियों को पहुंचाया जाएगा। प्रतिभा दहिया, डिप्टी डायरेक्टर, हरियाणा ओपन स्कूल।
फ्रेशर परीक्षार्थियों को करना होगा इंतजार
ऑन डिमांड परीक्षा सिस्टम का लाभ उठाने के लिए अभी फ्रेशर को इंतजार करना होगा। ओपन स्कूल प्रशासन के मुताबिक धीरे धीरे इस सिस्टम का फायदा सभी परीक्षार्थी(सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी) को पहुंचाया जाएगा। यह परीक्षा वर्ष के सभी महीनों(सिर्फ उन महीनों में छोड़कर जिनमें ओपन स्कूल की रि-अपीयर व वार्षिक परीक्षाएं होती हैं) में आयोजित होगी। थ्योरी सब्जेक्ट की परीक्षा फीस 250 रुपये होगी। परीक्षार्थी को प्रेक्टिकल विषय के लिए 50 रुपये ज्यादा देने होंगे।