Friday, May 25, 2012

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बृहस्पतिवार को दसवीं के नतीजे घोषित किए। इस बार फिर बीते साल की तरह लड़कियों ने बाजी मारते हुए लड़कों को पछाड़ दिया। परीक्षा में इस बार देश भर में कुल 11 लाख 79 हजार 182 विद्यार्थी बैठे थे, जिसमें से कुल 98.19 फीसद पास हुए। बीते साल यह आंकड़ा 96.61 फीसद ही रहा था। इस साल देशभर में कुल 98.48 फीसद छात्राओं ने बाजी मारी है, तो लड़कों का आंकड़ा 97.98 फीसद रहा। दिल्ली में बोर्ड की प्रवक्ता रमा शर्मा ने बताया कि आठ जोनों में से चेन्नई 99.45 फीसद पास विद्यार्थियों के साथ देश भर में अव्वल रहा। सबसे निचले पायदान पर 88.29 फीसद के साथ गुवाहाटी जोन रहा। बताया कि इस बार बीते साल के मुकाबले ए-1 ग्रेड लाने वालों की संख्या में 20 हजार छात्रों का इजाफा हुआ है। बीते साल ए-1 ग्रेड लाने वालों की संख्या 48 हजार थी। लड़कियों ने फिर मारी बाजी सीबीएसई दसवीं में 98.48 फीसद छात्राएं और 97.98 फीसद छात्र सफल सफलता :